
ब्यावरा/राजगढ़:–रिटर्निंग आफीसर ब्यावरा द्वारा दी गई जानकारी अनुसार नगर पालिका परिषद ब्यावरा के वार्ड 01 से 18 तक के वार्ड पार्षदों के पदों के निर्वाचन हेतु डाले गये मतो की गणना 17 जुलाई, 2022 को प्रातः 08ः00 बजे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में की जाएगी। मतगणना हेतु स्ट्रांग रूम से प्रातः 08ः00 बजे ई.वी.एम. निकाल कर मतगणना टेबल पर पहुंचाई जाएगी।
उन्होंने इस अवसर पर प्रातः 08ः00 बजे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समस्त संबंधितों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है। ताकि समय से ई.वी.एम. निकली जा सके। कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलीस प्रशासन द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिये गए है उनका पालन करते हुये प्रवेश करने की अपील भी उन्होंने की है।
राजगढ़: नगर पालिका चुनाव पार्षद पद की मतगणना डाइट परिसर मैं होगी
राजगढ़/मप्र:– नगर पालिका चुनाव पार्षद पद की मतगणना डाइट परिसर में की जाएगी मतगणना परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस आशय के जारी आदेश अनुसार श्री मोहित सीनम नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सण्डावता, श्री शैलेन्द्र भाटी पटवारी, श्री आजम खान पटवारी मेन गेट प्रवेश द्वार, श्री नवीन चन्द्र कुम्भकार नायब तहसीलदार एवं कार्य दण्डाधिकारी माचलपुर, श्री भंवर लाल पटवारी, श्री राजेन्द्र सुमन पटवारी मतगणना कक्ष क्र. 2 प्रवेश द्वार 01 (जहां से वार्ड क्रं. 10 से 15 तक अभ्यर्थी/गणना अभिकर्ता तथा मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारियों का प्रवेश रहेगा) तथा श्री अनाग्रिका कनौजिया नायब तहसीलदार एवं कार्य दण्डाधिकारी भोजपुर, श्री मोहन सिंह उमठ पटवारी, श्री आशीष जाट पटवारी मतगणना कक्ष क्र. 1 प्रवेश द्वार 02 पिछला भाग (जहां से वार्ड क्र. 01 से 09 तक अभ्यर्थी/गणना अभिकर्ता तथा मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारियों का प्रवेश रहेगा)। कार्यपालिक दण्डाधिकारी/कर्मचारी नियत दिनांक 17 जुलाई, 2022 को प्रातः 07.00 बजे डाईट परिसर में उपस्थित होकर रिटर्निग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद राजगढ़ मतगणना एवं कानून व्यवस्था से संबंधित कार्य संपादित करने हेतु आदेशित किया गया है।

