राजगढ़ 19 मार्च 2021
सुशासन के लिए राज्य शासन कृत संकल्पित है माननीय मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार सुशासन को बढ़ावा देने के लिए ई- ऑफिस प्रणाली का क्रियान्वयन किया जा रहा है ।
ई-ऑफिस क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था।
एक अप्रैल से जिले में ई- ऑफिस का क्रियान्वयन किया जाए साथ ही निर्देशित किया गया था कि सर्वप्रथम ई-ऑफिस का क्रियान्वयन कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ किया जाए इसी के तारतम्य में आज पायलट हेतु ई-गवर्नेंस, विधि एवं आर. एम. शाखा में ई- ऑफिस प्रणाली लागू की गई । उक्त शाखाओं की फाइलओ को स्कैन किया जा चुका है एवं आज दिनांक 19 मार्च 2021 को फाइल अपर कलेक्टर के माध्यम से कलेक्टर को प्रेषित की गई जिसका कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा नियमानुसार अनुमोदन प्रदान किया गया कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बातचीत में बताया गया कि *यह न केवल कलेक्टर कार्यालय अपितु राजगढ़ जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है*।
ई-ऑफिस के माध्यम से आईटी का उपयोग कर पारदर्शी एवं त्वरित रूप से प्रकरणों का निराकरण किया जा सकेगा जिससे लोगों को समय-सीमा में सुविधा मिलेंगी यही सुशासन हैं ।अभी तीन शाखाओं में यह प्रणाली लागू की गई है 1 अप्रैल से जिले की सभी शाखाओं में ई-ऑफिस लागू किया जाएगा ।।