ब्यावरा: नपाध्यक्ष पद को लेकर पार्षदों का गुजरात भ्रमण, कतार मे खड़े पांच दावेदार

ब्यावरा: नपाध्यक्ष पद को लेकर पार्षदों का गुजरात भ्रमण, कतार मे खड़े पांच दावेदार

Spread the love

 

सेंधमारी की आशंका के चलते नेता परेशान,,,,

ब्यावरा/राजगढ़:– हाल ही में संपन्न हुए नगर पालिका परिषद के चुनाव में 18 वार्डों में से भाजपा को 10, कांग्रेस को 7, और एक वार्ड मे निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मार कर दोनो पार्टी का समीकरण गड़बड़ा दिया है हालांकि 10 पार्षदों की दम पर भाजपा नपा अध्यक्ष के पद पर अपना दावा मजबूत मान रही है वही कांग्रेस 7 पार्षदों के कारण चुप्पी साध कर बैठी हुई है जबकि एकमात्र निर्दलीय पार्षद इकबाल हुसैन भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं।
जन चर्चा है कि नपा अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षण का ना होता तो भाजपा के 10 ही पार्षद नपा अध्यक्ष के दावेदार होते है मगर दुर्भाग्य है कुछ पार्षदों की पत्नियों को टिकट नहीं दिया और कुछ पार्षदों को आरक्षण प्रक्रिया ने मार दिया, आरक्षण प्रक्रिया के चलते हैं भाजपा की और से केवल 5 ही दावेदार हैं और चारों ही अपने आप को मजबूत बता रहे हैं । जिममें प्रमुख रूप से श्रीमती राजल रामबाबू प्रजापति, श्रीमति लीलाबाई फूलसिंह कुशवाहा श्रीमती रुचि रवि बड़ोंने श्रीमती मनीषा रमेश साहू और श्रीमती सुमन हरीश राठौर दावेदारी जता रहे हैं बाकी अन्य समर्थक बनकर गुजरात भ्रमण का आनंद ले रहे हैं बताया जाता है कि नपा अध्यक्ष के 5 दावेदार हैं जो किसी ना किसी गुट से संबंध रखते हैं नगर मे पूर्व और वर्तमान विधायक सहित एक और,,,, गुट सक्रिय भूमिका निभा रहा है । अब देखना है कि किस गुट मे कितना दम है,,? वही कांग्रेस अपने 7 पार्षदों के साथ आसमानी चमत्कार होने की आस में बैठी हुई है । नपा अध्यक्ष पद को लेकर दोनों ही पार्टी अपनी अपनी रणनीति बना रही है कांग्रेस की हालत और परिस्थिति को देखते हुए पार्टी विरोधियो की सेंधमारी की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। हालाकि यह संभव नही लगता मगर गूटीय राजनीति के चलते हारा हुआ जीत जाता है और जीता हुआ हार जाता है ।

राजगढ़ ब्यावरा