सांसद और कलेक्टर ने किया भूमि पूजन
बिजासन माता मंदिर ट्रस्ट की बैठक भैसवा माता मंदिर पर बने मध्य प्रदेश टूरिज्म भवन के हाल में संपन्न हुई ।
बैठक में सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक श्री कुंवर कोठार, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ,सीईओ जिला पंचायत श्री केदार सिंह अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी गण ट्रस्ट के सदस्यगण मौजूद रहे ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भैसवा माता मंदिर का पुनर्निर्माण 3 करोड़ 30 लाख की लागत से लाल पत्थर से कराया जाए मंदिर में गर्भ ग्रह मंडप के साथ अन्य निर्माण कार्य किए जायेगे ।
मंदिर ट्रस्ट की औऱ से डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप अस्थाना तथा एसडीएम सारंगपुर श्री त्रिपाठी ने बताया कि गुजरात के ठेकेदार द्वारा 4 करोड़ 24 लाख का स्टीमेट दिया था जबकि आगरा के ठेकेदार ने 3 करोड़ 30 लाख का स्टीमेट दिया है । बैठक में निर्णय लिया गया कि आगरा के ठेकेदार से मंदिर बनवाया जाए मंदिर निर्माण में ट्रस्ट की राशि का उपयोग किया जाएगा राशि जुटाने के लिए दानदाताओं की मदद ली जाएगी वर्तमान में मंदिर ट्रस्ट के पास दो करोड़ से अधिक की राशि मौजूद है जिससे निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।
बैठक में सदस्यों द्वारा निगरानी समिति बनाने का सुझाव दिया उन्होंने मंदिर निर्माण के दौरान परंपरागत पूजा अर्चना होती रहे इस बात का भी ध्यान ऱखने का सुझाव दिया ।
मंदिर परिसर की निगरानी के लिए सवा लाख की लागत से सीसीटीवी कैमरे तथा एक चौकीदार का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया । इस दौरान पूर्व विधायक अमर सिंह यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष केदार काका,पूर्व विधायक गौतम टेटवाल, निर्मल जैन, ईश्वर सिंह पाटीदार, रामचंद्र नागर, रामचंद्र भिलाला, डिप्टी ।कलेक्टर श्री संदीप अष्ठाना, एसडीएम श्री राकेश मोहन त्रिपाठी ,ई.आर.ई.एस श्री मनोज बाथम ।
*भैसवा माता मंदिर प्रांगण में बनेगी नक्षत्र वाटिका*
भैसवा माता मंदिर परिसर में एक हरी-भरी और आकर्षक नक्षत्र वाटिका बनेगी जिसमें सभी नक्षत्रों एवं देवी-देवताओं के हिसाब से पौधे वृक्ष लगाए जाएंगे । नक्षत्र वाटिका मंदिर परिसर में हरियाली के साथ श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक उपासना व पूजा का भी केंद्र बनेगी ।
34 लाख की लागत से बनने वाले इस पार्क का भूमि पूजन सांसद श्री रोडमल नागर ,विधायक श्री कुंवर कोठार ,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री केदार सिंह द्वारा किया गया नक्षत्र वाटिका के लिए बनने वाले इस पार्क में बाउंड्री वॉल ,पाथवे तथा पौधारोपण पर कुल लागत 34 लाख 68 हजार रु कि आई । यह राशि मनरेगा मद से स्वीकृत की गई हैं ।
यह जानकारी ई.आर.ई.एस श्री मनोज बाथम ने दी ।।