आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव बने मध्य प्रदेश के आबकारी आयुक्त

भोपाल- 2007 बैच के आईएएस ऑफिसर ओम प्रकाश श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश का आबकारी आयुक्त बनाया गया है । ओ पी श्रीवास्तव नवीन पदस्थापना के पहले अपर सचिव, मुख्यमंत्री थे। आबकारी आयुक्त राजीव चंद्र दुबे 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए आदेश के अनुसार श्रीवास्तव के आयुक्त आबकारी ग्वालियर का कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से राज्य शासन भारतीय प्रशासनीक सेवा (वेतन) नियमावली, 2016 के नियमों के अंतर्गत वि.क.स.-सह-आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी से ऊपर दर्शित नियमों में सम्मलित अपर सचिव, मध्य प्रदेश शासन के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है।
