
ब्यावरा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने कोरोनाकाल की विकट परिस्थितियों के बीच भी प्रदेश में विकास की रफ्तार को जरा भी धीमे नहीं होने दिया. कोरोना महामारी से निपटने व्यापक प्रबंध के साथ आमजन की सुविधाओं में जरा भी कमी नहीं आने दी.
उक्त बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार को 22 मार्च को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्थानीय रेस्ट हाऊस में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा नेताओं ने कही. जिला भाजपाध्यक्ष दिलवर यादव, पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार ने प्रदेश की भाजपा सरकार के विकास को रखा.
नेताद्वय ने कहा कि 23 मार्च 2020 को कोरोना की विकट परिस्थितियों में शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के रुप में पुन: प्रदेश की बागडोर संभाली थी. उस समय प्रदेश कोरोना महामारी की जकड़ में था. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने लापरवाही बरतते हुए महामारी से बचने समुचित उपाय नहीं किये थे.
प्रदेश ममें मात्र 3 टेस्टिंग लैब थी. जिनकी क्षमता 300 प्रतिदिन थी. भाजपा सरकार ने आते ही लैब की संख्या 32 कर दी. जिसके बाद टेस्टिंग क्षमता 33 हजार के पार पहुंच गई. वर्तमान में हमारे पास 3.50 लाख पीपीई किट और 3.74 हजार से अधिक टेस्टिंग किट उपलब्ध है. सरकार ने प्रवासी मजदूरों को 15 करोड़ 50 लाख की राशि और निर्माण श्रमिकों को 177 करोड़ की राशि वितरित की.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख 30 हितग्राहियों के आवास पूर्ण किए गये. प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार ने 3 लाख से अधिक पथ विक्रेताओं को 10 हजार का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया. जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2023 तक प्रदेश के एक करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. इस वर्ष 18 लाख से अधिक नल कनेक्शन लगाए जा चुके है.
कोविड वैक्सीनेशन के मामले में 60 साल से अधिक आयु के करीब 3 लाख 88 हजार एवं गंभीर बिमारियों से ग्रसित करीब 53 हजार लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है. आयुष्मान कार्ड सत्यापन मामले में मध्य प्रदेश देश में प्रथम रहा है. आयुष्मान भारत योजना के तहत 2 करोड़ 7 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड सत्यापित किए जा चुके है.
जिलाध्यक्ष श्री यादव एवं पूर्व विधायक श्री पंवार ने जिले एवं विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई, प्रधानमंत्री आवास, सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, परिवहन सुविधा के क्षेत्र में हुए विकास को रखते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को रखा. इस मौके पर जिपं अध्यक्ष जसवंत गुर्जर, प्रदेश मंत्री जगदीश पंवार, मंडल अध्यक्ष चंदन अग्रवाल, राधेश्याम यादव, मोहन कुशवाह, पदम सिंह लोधा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिला मिडिया प्रभारी रवि बड़ोने ने संचालन करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को रखा. आभार जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने माना.
