ब्यावरा/राजगढ़:– विधान सभा क्षेत्र के ग्राम काकरिया गुर्जर के ग्राम वासियों ने स्थानीय विधायक रामचंद्र दांगी को गांव की समस्या से अवगत कराया व स्कूल मैं फेली कीचड़ गंदगी को दिखाते हुए कहा कि स्कूल कई दिनों से खुला नहीं है कभी-कभी टीचर उपस्थित होते हैं व पूरे गांव के बच्चों का भविष्य अंधकार में है गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है सारे हैंड पंप खराब है गांव की हालत बद से बदतर है जिसे देख विधायक श्री दांगी ने जिलाधीश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजगढ़ व जिला शिक्षा अधिकारी को फोन से अवगत कराया वह तत्काल समस्त समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया।


