भोपाल में कांग्रेस विधायकों द्वारा पोषण आहार घोटाले को लेकर किया धरना प्रदर्शन
भोपाल/मप्र:–प्रदेश में पोषण आहार मामले में हुई गड़बड़ी पर कांग्रेस विधानसभा के मानसून सत्र में लगातार सरकार को घेरती रही है। जिसके बाद हंगामे के कारण मानसून सत्र निर्धारित समय से दो दिन पहले ही संपन्न हो गया।
पोषण आहार के मुद्दे पर शिवराज सरकार को सदन में घेरने के बाद अब कांग्रेस इसे लेकर सड़क पर उतर आई है।
गांधी प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए कांग्रेस विधायक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पोषण आहार वितरण में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस विधायकों ने धरना प्रदर्शन किया, कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस विधायक धरने पर बैठ गए।
इस दौरान वरिष्ठ विधायक ने कहा कि इतना बड़ा घोटाला हमने कभी नहीं देखा। महालेखाकार ने जो रिपोर्ट दी है, हम उसके हवाले से ही बात कर रहे है। पोषण आहार के उत्पादन और बिजली की खपत में अंतर को रिपोर्ट में बताया गया है। वहीं मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, सरकार जानती थी कि रिपोर्ट में जो बातें उजागर की गई है, वे सही हैं इसलिए उन्होने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा ही नहीं कराई।