चोर लुटेरो की कुंडली तैयार करेगी पुलिस, संपति सबंधी अपराध पर होगी पुलिस की निगाह,,,
राजगढ़/ब्यावरा:– पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा बैठक आयोजित कर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोर लुटेरे अपराधियों पर शिकंजा कसने व उनकी कुंडली तैयार करने संबंधी निर्देश दिए । जिला मुख्यालय पर आयोजित अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश देते हुए प्रभावी कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कठोर कदम उठाने के निर्देश दिये, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष राजगढ में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा विगत समय में किये गये कार्यों की अपराध संबंधी समीक्षा बैठक ली गई ।
यह क्राइम मीटिंग पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी की इस जिले मे आने के बाद पहली क्राइम मीटिंग आयोजित की गई।समीक्षा बैठक में जिलाधीश हर्ष दीक्षित (IAS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा विगत समय में अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध निकाल, पेंडिंग चालान, पेंडिंग मर्ग एवं गुम एवं अपह्त बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु किये गये सार्थक प्रयासों के बारे में पूछा गया, जिसमें थाना प्रभारियों द्वारा हर तरीके से जिला पुलिस अधीक्षक को अपने द्वारा किये गये प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जहां एक ओर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारियों द्वारा दी गई सार्थक जानकारी पर उनकी पीठ थपथपाते नजर आए ।
मीटिंग मे जिलाधीश महोदय ने बताया कि प्रशासन-पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाकर भूमि संबंधी विवादों को त्वरित निराकरण किये जाएंगे।
जिले में चोरी की घटनाओं के होने से पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारियों पर काफी नाराज़ हुए, उन्होने समस्त थाना प्रभारियों को चोरी की घटनाओं का जल्द से जल्द अच्छे से निराकरण करने के कडे निर्देश दिये।


