ब्यावरा/ राजगढ़:– देश को एक माला मे पिरोने के उद्देश्य से राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है इसी तारतम्य में ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी द्वारा विधानसभा क्षेत्र मे गाँधी चौपाल एवम जनसंपर्क यात्रा निकाली जा रही है, यात्रा लोधीपुरा, खरेटिया, कोडियाखेड़ी, रामपुरिया, झरखेड़ा, पाडली महाराजा,चारखेड़ी,मानकी, पीपल्याखेड़ी मे पहुची।
इस मौके पर विधायक दांगी को ग्रामीण जनो द्वारा समस्याएं बताई जिसमें खाद समय पर नहीं मिलना, सड़को की दुर्दशा जिस पर विधायक ने अधिकारियों को अवगत करवाया, यात्रा में शामिल पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी, विजय बहादुर सिंह महेंद्र यादव गंगा चौहान, निपेन्द् सोलंकी, कपिल शिवहरे विश्वनाथ दांगी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।