
राजगढ़/मप्र:– आजीविका मिशन के समूह उत्पाद ऑरेंज मार्मलेड का आज महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा अवलोकन किया गया। भोपाल में आयोजित स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में जिले के उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर खिलचीपुर के ग्राम सोनखेड़ाकला की श्रीमती प्रेमबाई एवं श्रीमती कौशल्या वर्मा अपने उत्पाद के साथ लालपरेड में समारोह स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी में शामिल हुई। अवलोकन के दौरान मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल.एम. बेलवाल ने महामहिम को जिले के उत्पाद से परिचित कराया। इस कार्यक्रम को ऑनलाइन पूरे प्रदेश में देखा गया। राजगढ़ में भी एनआईसी में जिले की महिलाओं एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सुना।
इस अवसर पर सांसद रोडमल नागर, सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय तेम्रवाल, डीपीएम संजय सक्सेना उपस्थित रहे।

