अंतराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश 23 मोटर साईकिलों सहित सोने चांदी के आभूषण किये जप्त

अंतराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश 23 मोटर साईकिलों सहित सोने चांदी के आभूषण किये जप्त

ब्यावरा/राजगढ़:–जिले में अपराधिक गतिविधियों के चलते आये दिन चोरी हो रही थी बताया जाता हे की नगर सहित पूरे जिले में अपराधिक गिरोह सक्रिय था जो मोटर सायकल का ताला तोड़ चोरी अंजाम देता था ।

पुलिस को हाल ही में एक अंतराष्ट्रीय गिरोह पकड़ में आया जिसने जिले में कई बड़ी चोरी करने की बात स्वीकार की । पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अवधेश कुमार गोस्वामी ने पत्रकार वार्ता चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दा फास करते हुए बताया कि बीते माह अक्टूवर 2022 की दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा आदर्श कालोनी में सात घरों के ताले तोडकर सोना चांदी के जेवरात , नगदी रुपये व अन्य सामान चुराकर नकबजनी की घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर अपराध क्रं. 627/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई । जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओ(पी) ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के निर्देशन में ब्यावरा (शहर) पुलिस टीम को अंतराज्यीय चोर गिरोह को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग हेतु अभियान चलाया गया जिसके दौरान एक संदिग्ध वाहन पकडाया जाने पर उसके तार से तार जोडे गये तो चोरी करने वाला एक अन्तराज्यीय गिरोह सामने आया जिनके बारदात करने का तरीका रैकी करके विपरीत दिशा मे मोटर सायकिल खपा कर दीगर प्रान्त मे चले जाना फिर वहां बारदात करके अन्य स्थान पर जाकर फिर बारदात करना । पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम एवम सायवर सैल की मदद से आरोपियो की पतारसी की गई जिसमें घटना के मुख्य आरोपी रुपसिंह भील से पूछताछ के दौरान साथियों के साथ नकबजनी एवं मोटर साईकिल चुराना स्वीकार किया गया । रूपसिंह की निशादेही से साथी आरोपी गुड्डा उर्फ अजवान एवं पहलवान भील को भी गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में विधिवत गिरफ्तार कर 23 मोटर साईकिल व 2 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा किया गया है
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर,थाना ब्यावरा का समस्त स्टाफ एवं सायवर सैल की टीम के आर.252 शशांक, आर.594 जयप्रकाश, म.आर.493 रश्मि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा