मौके पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक राज्यवर्धन सिंह
नरसिंहगढ़/राजगढ़ – जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिधर देखो उधर भ्रष्टाचार ब्यावरा की कृषि उपज मंडी ले लो या नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुरावर का निर्माणाधीन सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र । एक समय था जब अधिकारी ठेकेदार और इंजीनियर भ्रष्टाचार करने से घबराते थे मगर अब न तो सरकार से डरते और न ही विधायक और कलेक्टर से जनचर्चा है की यदि शासन और प्रशासन एक हो जाए तो भ्रष्टाचार जड़ मूल नष्ट हो सकता है मगर शायद निजी स्वार्थ के चलते ऐसा संभव नही,,,? यही कारण भ्रष्टाचार कार्यालयों में होकर निर्माण कार्यों में खुले आम निडरता से चल रहा हे ।
हालाकि प्रदेश की शिवराज सरकार भ्रष्टाचार और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ तत्काल फैसले ले रही हैं इसके बाबजूद भी भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है । ऐसा ही मामला नरसिंहगढ़ विधानसभा के तहत आने वाले कुरावर का है जहां शासन द्वारा सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया गया है जिसका निर्माण जोरों चल रहा है।
उक्त निर्माण कार्य का क्षेत्रीय विधायक राज्यवर्धन सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें निर्माण एजेंसी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य में मनमानी और भारी अनियमितता देखने को मिली निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली रेत जंग लगे सरिए एवं मिट्टी से कॉलम भरने को लेकर क्षेत्रीय विधायक ने अपनी नाराजगी जाहिर की एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करा रही पीआईयू के अधिकारियों को सूचित किया व काम को रुकवाने की बात कही।
इनका कहना है
विभाग के चीफ इंजीनियर जी.एस.भूरिया का कहना है कि विधायक जी द्वारा घटिया निर्माण की सूचना फोन पर मुझे दी गई।