ब्यावरा/राजगढ़:- नगरीय विकास एवं आवास नीति को मंजूरी देते हुए, प्रधानमंत्री आवास योजना वीएलसी घटक अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश में पीएम आवास शहरी योजना के लाभार्थियों को एक लाख एक हजार से अधिक एवं स्व निधि के 2 लाख 50 हजार हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। उक्त लाभ वितरण कार्यक्रम मंदसौर में आयोजित हुआ।
जिसका सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से ब्यावरा नगरपालिका परिषद में भी दिखाया गया। इस दौरान सैकडो नागरिकों सहित भाजपा जिलाध्यक्ष दिलवर यादव, पूर्व राज्य मंत्री बद्री लाल यादव, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह सहित जनप्रतिनिधी पार्षद गण आदि ने देखा व सुना। तथा कार्यक्रम की रिपोर्ट बताते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाहा ने बताया कि नगर के हितग्राहियो को भी हित लाभ दिलाने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस दौरान यहां भी जनप्रतिनिधियों द्बारा 289 हितभाइयों को प्रथम एवं द्वितीय किस्तों की स्वीकृति के पत्र प्रदान किए गए। वही स्वधायी योजना के 5 ऐसे हितग्राहियो को 20-20 हजार और तीन हितग्राहियों को 50-50 हजार रुपये का हित लाभ दिया गया। श्री कुशवाह ने यह भी बताया कि 700 हितग्राहियो को 10-10 हजार रुपये बतौर लोन के रुप में ऋण दिए जाने का लक्ष मिला है। जिसके तहत नगर के पात्र ऐसे लोग नगर पालिका परिषद से हितग्राहियो को लाभांनवित करेगा। योजना का लाभ प्राप्त करने वाले ऐसे हितग्राही नगर पालिका कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर, व भरकर सी एम ओ श्रीमती सुषमा धाकड़ को दें सकते है। कार्यक्रम के पूर्व श्रीमती धाकड़ ने आमंत्रित अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों का फूल माला से स्वागत किया।