ब्यावरा में उपभोक्ता भंडारों की दुकानों पर नही पहुंच पा रहा खाद्यान्न भाजपा सरकार हो रही बदनाम

ब्यावरा में उपभोक्ता भंडारों की दुकानों पर नही पहुंच पा रहा खाद्यान्न भाजपा सरकार हो रही बदनाम

Spread the love

 

अधिकारियों की सांठगांठ से ट्रांसपोर्टर सलूजा कर रहा मनमानी

ब्यावरा/राजगढ़:– प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना का ठेंगा दिखा रहे खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी,,,?

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उपभोक्ता भंडारों तक (पीडीएस) खाद्यान्न पहुंचाने का ठेका माल उठाने के समय से 10 दिनों के अंदर माल दुकानों पर पहुंचाने की शर्तो के आधार पर ट्रांसपोर्टर संचालक (परिवहन कर्ता रंजीत सलूजा) को दिया गया। ताकि समय सीमा में उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण किया जा सके । मगर ऐसा लगता है कि ट्रांसपोर्टर संचालक सलूजा को शर्तो की कोई परवाह नहीं है और न ही अधिकारियो की,,,?
जिसके कारण उपभोक्ता भंडार में राजीव गांधी, पूजा, आर्दश,अंजनी,और प्रियदर्शनी,दुकान संचालक परेशान हो रहे है आये दिन उपभोक्ता दुकानों पर आकर भाजपा सरकार को कोसते नजर आ रहे है जिम्मेदार कोन,,,?
उपभोक्ताओं का कहना है कि शिकायत करने जाते हैं तो खाद्य अधिकारी स्वाति वायकर कार्यालय में नहीं मिलती है आखिर शिकायत करे तो किससे करे। खाद्ध विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि ट्रांसपोर्ट संचालक की मनमानी पर लगाम लगाएं पेनल्टी लगा कर दंडित किया जाए । ताकि भाजपा की सरकार कलंकित होने से बच सके।

राजगढ़ ब्यावरा