


ब्यावरा l आज ब्यावरा विधानसभा के सबसे बड़े ग्राम पंचायत मलावर में हर घर नल से जल योजना का भूमि पूजन जल जीवन मिशन के *अंतर्गत 9.3279 करोड़ की लागत से मलावर नगर सहित मलावर क्षेत्र के 20 गांवों में नल जल योजना प्रारंभ होगी* जिसका भूमि पूजन ब्यावरा विधानसभा के लोकप्रिय *विधायक श्री रामचंद्र जी दांगी द्वारा मलावर हायर सेकेंडरी ग्राउंड में किया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद श्री रोडमल नागर पूर्व विधायक नारायण सिंह जी पंवार पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जसवंत सिंह गुर्जर के आतिथ्य में संपन्न हुआ* इस मौके पर पीएचई के ब्यावरा जनपद पंचायत सीईओ केके ओझा एसडीओ श्री भूरिया एवं अन्य स्टाफ मौजूद था साथ में मलावर क्षेत्र के कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे साथ में मलावर स्कूल में स्मार्ट क्लास का भी विधायक एवं सांसद महोदय ने पीता काटकर शुभारंभ किया इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी उपस्थित थे एवं माननीय सांसद एवं विधायक महोदय ने मलावर स्थित शासकीय अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्था तो करने का अधिकारियों को निर्देश दिया माननीय सांसद महोदय और विधायक महोदय को स्थानी लोगों ने मलावर की समस्याओं से अवगत करवाया शीघ्र सभी समस्याओं को हल करने का हाल है जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया प्रमुख रुप से श्री बिहारी लाल तिवारी मंडल अध्यक्ष मोहन कुशवाहा उपाध्यक्ष गोवर्धन सुमन मलावर सरपंच प्रतिनिधि नारायण सिंह सोंधिया सुरेश सुमन बाबूलाल मीणा लखनवास सुनील सुमन हिंदू सिंह यादव गोलू सुमन मोहन यादव दयाराम दांगी सहित सहित आसपास के 20 गांवों के जहां पर नल जल योजना जाएगी ग्रामीण जन और महिलाएं उपस्थित थे प्रमुख रूप से *ग्राम आगर चुक्ल्या बंजारी मलावरी मुवालिया गुर्जर करौंदी जमालपुरा जोतपुर तवडीयाकापूरा रामपुरिया सुखजर खजूरखड़ी पालडी ठाकुर कुंडीखेड़ लखनवास सुंदरपुरा भवास तारेना सालेपुर* आदि सहित 20 गांव में नल जल योजना डाली जाएगी जिसका कार्य 2 दिन के बाद प्रारंभ हो जाएगा और 6 महीने के अंदर नल जल योजना चालू की जाएगी विधायक महोदय ने पीएचई अधिकारियों को निर्देश दिया कि पाइप लाइन बिल्कुल सही और इमानदारी से डाली जाए जो कि बार-बार लीकेज ना हो और पानी का दुरुपयोग ना हो फालतू फिजूल नहीं हो इन सभी गांवों में हर घर नल से पानी पहुंचेगा
