तौल कांटा और रेक के लिए खड़े रहने वाले ट्रकों को हटाए जाने की मांग
नागरिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, एसडीएम के आश्वासन के बाद खुला
ब्यावरा/राजगढ़:–देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विनायक नगर एरिया में एक ट्रक ने साइकिल से जा रहे बहन भाई को टक्कर मार दी जिससे 13 साल के मासूम भाई की मौत हो गई जबकि 9 साल की बहन घायल हो गई। घटना के बाद नागरिकों ने कांग्रेस एवं भाजपा के नेताओं के साथ चक्का जाम कर दिया । फिर एसडीएम के आश्वासन के बाद 2 घंटे में खुला।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विनायक नगर में भाई बहन को ट्रक एमपी 09, के डी 8717 ने रौंद दिया जिससे बालक मोहित पिता बालकिशन कुशवाह बखतपूरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बालिका आराधना पिता बालकिशन कुशवाह निवासी बखतपूरा घायल हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि बालक मोहित की गर्दन धड़ से अलग हो गई। गुस्साए स्थानीय नागरिकों ने हाईवे जाम कर दिया हाईवे जाम में पूर्व विधायक पुरषोतम दांगी, वार्ड पार्षद कैलाश कुशवाह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र यादव भाजपा नेता दीप कमल शर्मा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष जसवंत राजपूत आदि भी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन की और से एसडीएम संजय उपाध्याय, एसडीओपी नेहा गौर, तहसीलदार एमपीएस किरार, टीआई देहात रामकुमार रधुवंशी, टीआई सिटी थाना राजपाल सिंह राठौर, व अन्य थाना का पुलिस बल मोंके पर तैनात किया गया। क्षेत्र वासियों की मांग पर एसडीएम उपाध्याय ने दुर्घटना की रिपोर्ट तैयार कर पीड़ित परिवार को उचित सहायता का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त किया गया।
तौल कांटा और रेक के लिए खड़े रहने वाले ट्रकों को हटाए जाने की मांग
चक्का जाम कर रहे रहवासियों ने मांग की है कि बखतपुरा और विनायक नगर की और बनी सर्विय रोड पर एक तौल कांटा संचालित है उसकी वजह से बड़ी संख्या में ट्रक सर्विस रोड पर जमा रहते है साथ ही, रेलवे स्टेशन पर लगने वाली रेक के लिए भी इसी सर्विस रोड पर सैकड़ों ट्रक खड़े रहते है, जिसके कारण कॉलोनी क्षेत्र में लोगो आने जाने वाले वाहन दिखाई नहीं देते है रहवासियों ने मांग की है कि रेक के लिए खड़े रहने वाले ट्रकों को सर्विस रोड से तत्काल हटाया जाए और तौल कांटे को भी बंद किया जाए। साथ ही सर्विस रोड पर ही कई ट्रांसपोर्ट संचालित है उनके ट्रक खड़े पर पाबंदी लगाए
करीब दो घंटे चले विरोध-प्रदर्शन के बाद फोन पर एसपी-कलेक्टर के मिले आश्र्वासन के बाद जाम खुलवाया गया।