हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही का दिया आश्वासन
ब्यावरा/राजगढ़:– मातामंड मोहल्ले स्थित शीतला माता मंदिर के सामने भैरू बाबा के मंदिर के पास असामाजिक तत्वों द्वारा मटन फेंक दिया गया। जिसकी खबर नगर में आग की तरह फेल गई । सामाजिक और धार्मिक संगठनों नेता मंदिर के सामने एकत्र होकर धरने पर बैठ गए। मामले की खबर लगते ही स्थानीय प्रशासन एसडीएम संजय उपाध्याय, एसडीओपी नेहा गौर , नगर पालिका की टीम सहित मौके पर पहुंच गये ।
धरने पर बैठे संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन से दोषियों व्यक्तियों को गिरफ्तार करने मंदिर के आसपास का अतिक्रमण को हटाये जाने एवं मंदिर के आसपास सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की व संगठनों के नेताओ का कहना है की अगर प्रशासन ने तीन दिवस में कार्यवाही नही की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञात रहे की माता मंदिर के आसपास बने मकान का विवाद बीते कई सालो से चल रहा है जो राजनीति और प्रशानिक फाइलों में उलझा पडा है ।