अपराधो की रोकथाम पहली प्राथमिकता नवागत एसपी बीरेंद्र कुमार सिंह ने दिए सख्त निर्देश,,,,,

अपराधो की रोकथाम पहली प्राथमिकता नवागत एसपी बीरेंद्र कुमार सिंह ने दिए सख्त निर्देश,,,,,

Spread the love

माचलपुर और कालीपीठ पुलिस की कार्यवाही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

राजगढ/ब्यावरा:– नवागत पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अवैध मादक पदार्थों/अबैध शराब में संलिप्त व्यक्तियों के विरुध्द सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद के निर्देशन में व एसडीओपी खिलचीपुर आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माचलपुर उनि.जितेंद्र अजनारे द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के द्वारा कुशल निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब परिवहन सबंधी अपराध एवं अपराधी को पकडने में सफलता प्राप्त की बताया गया है कि दो दिन पहले राजस्थान तरफ से एक सफेद कलर की बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP 42 G 1945 में शराब आने की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना के आधार पर गोघटपुर तरफ से एक सफेद रंग उक्त नंबर की बोलेरो वाहन आती हुई दिखी जिसे रोका तो ड्राइवर वाहन को तेज भगाकर जीरापुर तरफ ले गया जिसको थाना जीरापुर एवं थाना माचलपुर की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया, बोलेरो पिकअप वाहन अवैध शराब भरी हुई है उक्त व्यक्ति से शराब रखने व परिवहन करने के संबंध मे कागज मांगे जाने पर नही होना बताया ।

पिकअप वाहन मे 16 ब्लैक जैगुआर XXX रम की कुल 768 क्वार्टर, 60 पेटी रायल क्लासिक विस्की, सफेद रंग की 07 पेटी रायल क्लासिक विस्की व 10 पेटी अंजता नीबू सादा देशी शराब मिली जिसकी कुल मात्रा 803.520 लीटर 4,36,800 रूपये तथा शराब को अवैध रुप से परिवहन करने वाले बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP 42 G 1945 कीमती 8,00,000 रुपये कुल मसरूका 12,36,800 रुपये का होना पाया गया, उक्त आऱोपी राधेश्याम दांगी उम्र 35 साल निवासी ग्राम रनारा, थाना छापीहेडा के विरूध्द थाना माचलपुर पर अपराध क्रमांक 92/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 132/177 मो.व्ही.एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

कालीपीठ पुलिस ने नातरा झगड़ा के पैसे मागने के मामले में व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

इसी तरह पुलिस कप्तान वीरेंद्र कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद के निर्देशन में अपराधो की रोकथाम के अभियान के तहत कालीपीठ थाना प्रभारी रजनेश सिरोठिया के द्वारा कार्यवाही की गई मुखबिर की सूचना पर थाना कालीपीठ पुलिस टीम द्वारा नातरा झगड़ा के पैसे मांगने वाले फरार आरोपी भगवान सिंह तवर, इंदर सिंह तवर निवासी तलावडा जिन पर तीन तीन हजार का इनाम घोषित था जिन्हें गिरफ्तार करने हेतु थानाको पाटडी जोड़ से विधिवत गिरफ्तार किया जो कि करीब 09 माह से फरार थे जिन्हें कालीपीठ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

राजगढ़ ब्यावरा