
ब्यावरा/राजगढ:– जिले में पुलिस अधीक्षक राजगढ़ बीरेंद्र कुमार सिंह (IPS) के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को संपति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम ओर पतारशि हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद के निर्देशन् एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (देहात) उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफ़ेद रंग की इको गाड़ी जो की राजगढ़ तरफ से ब्यावरा की ओर आ रही है जिसमे दो संदिग्ध वियक़्ति बैठे हुए है जिन्हे राजगढ़ रोड रेलवे ब्रिज के नीचे वाहन चेकिंग लगाकर रोका गया एवं उनके नाम पता पूछने पर अपना नाम , मोहन तंवर निवासी माचलपुर एवं फिरोज खान निवासी राजगढ़ बताया जिनकी गाडी को चेक किया जिसमे लोहे कि एक टामी रखी हुई थी जिनसे सख्ति से पूछताछ करने पर दिनांक २७/२/२०२३ को भोपाल चौराहे पर किराने की दुकान मे नकबजनी कर किराने का सामान चोरी करना स्वीकार किया । जिसमे थाना देहात ब्यावरा में अपराध क्रमांक 55/23 धारा- 457, 380 ipc का पंजिबद्ध है, बाद दोनो से पूछताछ कर मेमोरेंडम लेख किया एव आरोपियों की निशादेही पर चोरी गया मसरूका जप्त किया। आरोपियों से अग्रिम पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया गया है। उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी थाना देहात ब्यावरा सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

