जमीनी एवं रास्ते के विवाद का गंभीरता से निराकरण करें एस.डी.एम.-कलेक्टर

 

राजगढ़/ब्यावरा:– अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार जिले में दो पक्षों के जमीनी विवाद को गंभीरता से लें। दोनो पक्षों में विवाद की संभावना हो तो दोनो पक्षों को 107, 16 में बोण्डओवर कर के रखें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल भी उपस्थित रहें।
उन्होंने निर्देशित किया कि पटवारियों के माध्यम से जिले की सभी तहसीलों में रास्ते विवाद, जमीन के विवाद को चिन्हिंत करें। यह कार्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभियान के रूप में करें। साथ ही गांवों में चौपाल लगाकर समस्याओं का निराकरण करें। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान-2 10 मई से 25 मई तक चलाया जाएगा। अभियान में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वह देखें कि कैंप में एक व्यक्ति आवेदन लिखने वाला हो, कम्यूटर की व्यवस्था भी हो, ताकि मौके पर ही शिकायतों को ऑनलाईन देखा जा सकें।
साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान में नामांतरण, सीमाकंन, बंटवारा, जनसुनवाई सहित अन्य शिकायतों का गंभीरता से लेकर निराकरण करें। उन्होंने सभी तहसीलदरों को निर्देश दिए कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों की लंबित न रखे। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सी.एम. हेल्पलाईन कि शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करें।
इस अवसर पर सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा