
मानव सेवा के पुनीत कार्य में अपना अमूल्य योगदान दे – रामचंद्र दांगी विधायक ब्यावरा

ब्यावरा/राजगढ:– विधान सभा क्षेत्र की जनता स्वस्थ और निरोगी रहे इस मंशा को लेकर क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र दांगी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि 13 मई को वल्लभा गार्डन में निशुल्क स्वास्थ परिक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे गंभीर बीमारियो का इलाज चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भोपाल के सहयोग से किया जायेगा श्री दांगी ने कहा कि क्षेत्र की जनता के हितार्थ और जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है उन्होंने कहा कि शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों की जांच व उपचार एवं ऑपरेशन पूर्णता निशुल्क किए जाएंगे, जो रोगी आयुष्मान कार्ड धारक नहीं भी है उनका भी पूर्णता निशुल्क उपचार होगा जांच उपरांत जिन रोगियों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उनको हम अपने संसाधनों से शिविर स्थल से चिरायु हॉस्पिटल भोपाल तक ले जाएंगे और चिरायु मेडिकल कॉलेज में उनके ऑपरेशन,जांचों, दवाइयों व रहन-सहन की व्यवस्था पूर्णता निशुल्क होगी श्री दांगी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मेरे प्रेरणा स्रोत है उन्हीं की प्रेरणा से मुझे भी लोगों के साथ दुख बीमारियों में खड़े रहने की प्रेरणा प्राप्त हुई है वर्ष 2013 से 15 तक लाइफ लाइन एक्सप्रेस के तीन कैंपों में भी हजारों मरीजों के पूर्व में ऑपरेशन व इलाज करवाए गए हैं जिसके समस्त संसाधन श्री दिग्विजय सिंह ने क्षेत्र की जनता के लिए उपलब्ध कराए थे! ब्यावरा एवं जिले में सरकारों के तमाम प्रयासों के बावजूद भी चिकित्सकों व संसाधनों की कमी हैं ऐसी परिस्थिति में यह शिविर एक महत्वपूर्ण अवसर है
शिविर में चिरायु हॉस्पिटल के अनुभवी 200 से अधिक चिकित्सकों व स्टॉप की टीम 13 मई को पूरे समर्पण व सेवा की भावना के साथ जांच के तमाम आवश्यक संसाधनों के साथ उपलब्ध रहेंगे।
मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पालिका जनपद पंचायत एवं स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं, नगर के चिकित्सकों व सामाजिक संस्थाओं का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है विधायक रामचंद्र दांगी ने सभी से सहयोग करने लिए आग्रह किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा जनता को शिविर लाभ मिले।

