ब्यावरा क्राइस्ट महाविद्यालय की बीएड पाठ्यक्रम की मान्यता रद्द

ब्यावरा क्राइस्ट महाविद्यालय की बीएड पाठ्यक्रम की मान्यता रद्द

संचालक को छात्रों से मनमानी फीस वसूलना जन प्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करना महेँगा पड़ा

ब्यावरा/राजगढ:–छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा विगत दिनों क्राइस्ट कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ महाविद्यालय के बाहर चक्काजाम व उग्र प्रदर्शन किया था जिसको लेकर कलेक्टर ने मामले को प्रमुखता से लेते हुए जांच समिति गठित कर जांच शुरू करवाई जिसमें विभिन्न पहलुओं का सामने आना अभी बाकी है साथ ही छात्र संगठन द्वारा कुलपति के नाम ज्ञापन दिया था जिसके आधार पर विश्वविद्यालय से भी जांच समिति कॉलेज निरीक्षण के लिए पहुंची जिसमें विभिन्न कमियां बताई गई थी जिसे महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पूरा नहीं किए जाने पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने 12 मई को पत्र क्रमांक/1000/संबद्धता/अकादमी/2023 के तहत क्राइस्ट महाविद्यालय की बीएड पाठ्यक्रम की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी। उल्लेखनीय है कि कालेज प्रबंधक अल्पसंख्यक होने का भय दिखाकर मनमानी फीस वसूली करता आ रहा था जिसके परिणाम स्वरूप की गई जांच के आधार पर मान्यता रद्द का खमियाजा उठाना पड़ा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा