जिले के 6 विकासखण्ड में 9 केंद्रों पर एक हजार छात्रों ने दी परीक्षा
राजगढ़/ब्यावरा:– जिले के अन्तर्गत आने वाले विकास खंडों में नीट, जईई एवं पीएससी की नि:शुल्क कोचिग चयन के लिए परीक्षा आयोजित की गई। विघार्थियो की सुविधा को देखते हुए जिले के 06 विकासखण्ड में 09 केन्द्र बनाए गए। जिसमें जेईई में 161, नीट में 618 एवं पीएससी में 222 छात्र-छात्राएं द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा दी गई। कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यावरा में परीक्षा केंद्र का अवलोकन किया एवं परीक्षा के उपरांत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने हेतु आगामी तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदाय किया, कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा छात्र – छात्राओं को सफलता के सूत्र बताए । प्रतिभागी छात्रों द्वारा कलेेक्टर श्री दीक्षित से प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर कई सारे प्रश्न भी किए गए। जिनका उत्तर कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा प्रदान कर जिज्ञासा एवं शकांओ का समाधान किया गया। कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा छात्रों को उनके उज्जल भविष्य की शुभकामना देते हुए जिले का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। उक्त परीक्षा के संचालन में जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला, एपीसी मनीष शर्मा, एपीसी ओपी नामदेव, जी.के. दुबे, सहित विकासखण्ड अधिकारिओं,का सहयोग रहा।