जीरापुर; एक शाम श्याम बाबा के नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन

जीरापुर; एक शाम श्याम बाबा के नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन

बिहार की प्रसिद्ध भजन गायिका रेशमी शर्मा देंगी भजनों की प्रस्तुती

ब्यावरा/जीरापुर :– जीरापुर के तलाई तमोलिया गांव में शनिवार शाम 7 बजे से श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजकर्ता लखन सिंह चौहान ने बताया कि इस भजन संध्या में पटना बिहार की प्रसिद्ध भजन गायिका रेशमी शर्मा, ब्यावरा के भजन गायक गोविंद सोनी, भजन गायिक पूजा प्रजापति के द्वारा बाबा खाटूश्याम के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देंगी। इस भजना संध्या में बाबा खाटूश्याम का भव्य दरबार सजाकर छप्पन भोग लगाया जाएगा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा