

बडौद जिला आगर
बड़ौद– शासन निर्देशानुसार जन जागरण अभियान स्वास्थ्य आग्रह अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में आने वाले सभी व्यापारिक क्षेत्रों में ‘ मास्क नही तो सामान नहीं ’ की तर्ज पर सभी दुकानदारों व ग्राहकों मास्क लगाने हेतु अपील की गई एवम मास्को का वितरण किया तथा कुछ दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही भी की गई एवं यदि भविष्य में वह ग्राहकों व स्वयं मास्क नहीं लगाए पाया जाता है तो उसकी दुकान को सील किए जाने की चेतावनी भी दी गई साथ ही दुकान के सामने खुले में दुकान का कचरा पाए जाने पर स्पॉट फाइन की चालानी कार्यवाही भी की गई समस्त कार्यवाही तहसीलदार अनिल कुशवाहा बड़ोद व मुख्य नगरपालिका अधिकारी इकरार अहमद नगर परिषद बड़ोद के निर्देशन में नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा की गई।
