विद्युत मंडल के सहायक यंत्री मुक्तेश्वर कोमरा बने उप महाप्रबंधक,ऐतिहासिक स्वागत कर दी विदाई

विद्युत मंडल के सहायक यंत्री मुक्तेश्वर कोमरा बने उप महाप्रबंधक,ऐतिहासिक स्वागत कर दी विदाई

Spread the love

ब्यावरा/राजगढ:–मध्य प्रदेश विद्युत मंडल ब्यावरा में अभी तक दर्जनों अधिकारी आए और चले गए मगर सहायक यंत्री मुक्तेश्वर कोमरा जेसे शायद ही आए हो, इसका उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, शासन द्वारा हाल ही में जारी की गई प्रमोशन सूची में सहायक यंत्री मुक्तेश्वर कोमरा का प्रमोशन विद्युत मंडल बैतूल में उप महाप्रबंधक के पद पर किया गया इस उपलक्ष में कार्यालय द्वारा बधाई और विदाई पार्टी का कमला होटल में आयोजन किया गया

 

जिसमे ब्यावरा सहित मलावर और सुठालिया के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।आयोजन के पल को यादगार बनाने के लिए श्री कोमरा का हार माला पहनाकर स्वागत किया और भगवान श्री अंजनीलाल जी की तस्वीर भेट की जिससे अभिभूत होकर उप महाप्रबंधक श्री कोमरा ने सबका आभार मानते हुए धन्यवाद दिया।
बताया जाता है कि श्री कोमरा मेहनती लगनशील रहे एक वर्ष के कार्यकाल में आमजन के चहते बन गए साथ ही विद्युत उपभोक्ता के बिलों की समस्या का निराकरण करना पहली प्राथमिकता रही।

राजगढ़ ब्यावरा