ब्यावरा/राजगढ:– वर्तमान में कविता के सबसे बड़े कार्यक्रम शेमारू चैनल पर प्रसारित ” वाह भाई वाह ” कार्यक्रम में आज 26 जुलाई को रात्रि 10 बजे से प्रसारित एपिसोड में नगर के गीतकार कन्हैया ” राज ” अपनी काव्य-रचनाएँ प्रस्तुत करते हुए नजर आयेंगे….देश-दुनिया के विख्यात मंच-संचालक कवि श्री शैलेश लोढ़ा (मुंबई) के मंच संचालन में शेमारू चैनल पर प्रतिदिन प्रसारित लोकप्रिय कार्यक्रम ” वाह भाई वाह ” में अपनी काव्य-रचनाओं की प्रस्तुति हेतु कवि कन्हैया ” राज ” को गत दिनों मुंबई आमंत्रित किया गया था…जहां बसरा स्टूडियो में उनके एपिसोड की शूटिंग सम्पन्न हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त एपिसोड का आज रात्रि 10 बजे से प्रसारण किया जा रहा है।
विभिन्न टेलीविजन चैनलों सहित देश भर के ‘अखिल भारतीय कवि-सम्मेलनों ‘ में अपनी श्रंगारिक रचनाओं से नगर ही नही,अपितु समस्त जिले को गौरवान्वित करने वाले कवि ” राज ” को लोकप्रिय कार्यक्रम ” वाह भाई वाह ” में देखने का समस्त जिलेवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे… आज उनका यह इंतजार समाप्त हो जायेगा, जब वो कविता के सबसे मंच पर अपने नगर की ‘ काव्य-प्रतिभा ‘ को अपनी रचनाऐं प्रस्तुत करते हुए देखेंगे।
कवि राज की इस उपलब्धि पर उनके इष्टमित्रों,शुभचिंतकों, चाहनेवालों ने हार्दिक बधाईयां प्रेषित की है।।