लोक डाउन का विरोध,,,,, दुकानें बंद करने से क्या कोरोना भाग जाएगा

 

ब्यावरा जिले में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाने के कारण नगर के व्यापारी में विरोध के स्वर उठ रहे है व्यापारी महासंघ के पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या मे आज अलग-अलग वाहनो से दोपहर 12:00 बजे दरम्यान एसडीएम कार्यालय पहुंचे व
एसडीएम निधि सिंह तहसीलदार शहर ब्यावरा थाना प्रभारी श्री राठौड़ क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र दांगी व भाजपा जिला अध्यक्ष दिलवर यादव की उपस्थिति में बैठक रखी गई इस दौरान सभी व्यापारीयो ने प्रशासन के समक्ष लॉकडाउन को सुबह 7:00 से 10:00 तक खोले जाने का अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा व्यापारियों ने कहा की लॉक डाउन का हम सभी व्यापारी दुकानदार पालन करेंगे पूर्व में भी हमने पालन किया है। चाहे प्रशासन शासन लॉकडाउन को महीनों लगाएं, यदि व्यापारियों की दुकानें बंद करा देने से कोरोनो भाग जाता है,तो हम सभी शासन प्रशासन के साथ हैं। दुकानदारों ने कहा कि 7:00 से 10:00 तक 3 घंटे दुकान खोलने से सभी लोग अपना धंधा रोजगार सोशल डिस्टेसिंग के दायरे में कर पालन पोषण कर सकेंगे यह दो महीने दुकानदारों के लिए सीजन के हैं और दुकान बंद ही रखेंगे तो दुकानों का किराया और नौकरों का वेतन, अन्य खर्च व्यापारियों को देना पड़ते है साथ ही खाद्य जैसी चीजों का खराब होने का भय रहता है वही व्यापारियों को उधार लिए सामानों का भुगतान आदि करना होता है नहीं करने पर हम छोटे व्यापारियों की शाख खराब होती है व्यापारियों के बात पर प्रशासन जन प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है कि आपकी बात कलेक्टर महोदय से करेंगे, जैसा निर्णय आदेश होगा उसका हमें पालन करना है इस दौरान विधायक रामचंद्र दांगी का कहना था कि बैठक के दौरान राजगढ़ में दो दिन का लगाने का तेय हुआ था बाद में 19 अप्रैल तक कैसे बढ़या गया ये मुझे ज्ञात नहीं है

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा