ब्यावरा में महाकाल बाबा की निकली शाही सवारी, शिव परिवार ने किया नगर का भ्रमण,,,,,

ब्यावरा में महाकाल बाबा की निकली शाही सवारी, शिव परिवार ने किया नगर का भ्रमण,,,,,

Spread the love

 

माता महाकाली मंदिर पर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, 22 अगस्त को होगा विशाल कन्या भोज

ब्यावरा/राजगढ:– नगर का प्रसिद्ध पिंजारा गली स्थित माता महाकाली मंदिर पर शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम 18 अगस्त से चल रहा है

इस कड़ी में 20 अगस्त को शिव परिवार का नगर भ्रमण के अंतर्गत विशाल चल समारोह निकाला गया जो माता मंदिर से प्रारंभ नगर के प्रमुख मार्ग कपड़ा बाजार एसडीएम निवास एबी रोड होता हुआ मंदिर पर पहुंचा व आरती के पश्चात जुलूस का समापन हुआ।

 

       झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र 

नगर भ्रमण में शिव परिवार के साथ साथ भोला की पालकी, माता महाकाली स्वरूपा एवं जटाधारी शंकर की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही जुलूस में डोल ताशे और डमरू की थाप पर महिलाओ और बच्चो का नृत्य ने चल समारोह में चार चांद लगा दिए। मंदिर समिति के द्वारा बताए अनुसार 21अगस्त सोमवार नाग पंचमी को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णा आहुति एवं महाप्रसादी वितरण की जायेगी । अगले दिन 22 अगस्त को दिन में 4 बजे से विशाल कन्या भोज का आयोजन रखा गया है मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया ने नगर के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से अपील की है कि कन्या भोज में ज्यादा से ज्यादा कन्याओं को भोजन कराएं।

राजगढ़ ब्यावरा