जिले में अपराधो की रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु एसपी के निर्देश,

जिले में अपराधो की रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु एसपी के निर्देश,

नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को भेजा जेल,,,,

राजगढ/ब्यावरा :–पुलिस अधीक्षक धर्मराज (भापुसे) द्वारा निर्देशित किया गया है जिले में महिला एवं बाल अपराधो की धर पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है जिले में जारी विशेष अभियान के तहत थाना करनवास की पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर नाबालिक बालक का अपहरण करने वाले आरोपी को जेल पहुंचाया। दिनांक 26.08.2023 को अपहृत के पिता ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि नाबालिक बालक उम्र 15 साल के लड़के को कोई अज्ञात व्यक्ति भगा कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 190/23 धारा 363 अपहरण का केस दर्ज कर विवेचना की गई विवेचना के दौरान अपहृत को करनवास से गिरफ्तार किया व पूछताछ करने पर उसने अपने कथनों में बताया कि आरोपी विष्णु सोंधिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम माधोपुर ने अपहृत बालक को नींबू तोड़ने का बोलकर ले गया और कुएं में धक्का मार दिया जिससे नाबालिक कुएं में गिर गया अपराध गंभीर प्रकृति का होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोकामना प्रसाद, एसडीओपी श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करनवास उप निरीक्षक गोविंदसिंह मीणा द्वारा आरोपी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई टीम ने आरोपी विष्णु सोंधिया उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 324, 364, 307 आईपीसी का इजाफा किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी न्यायिक हिरासत में जिला जेल राजगढ़ दाखिल किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोविंद सिंह मीणा, सहायक उप निरी गिरवर सिंह मरावी, सायबर टीम राजगढ़ से आर 252 शशांक यादव, आर 42 कुलदीप कुम्भकार, आरक्षक 884 धर्मेंद्र जाटव, आरक्षक 839 सुनील जाट, सैनिक 33 राहुल यादव, सैनिक 288 दिनेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा