
राजगढ/मप्र:–जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक धर्मराज (भापुसे), द्वारा जिला दण्डाधिकारी, राजगढ़ को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 क के तहत कार्यवाही हेतु भेजे गये प्रस्ताव प्रतिवेदनों पर जिला दण्डाधिकारी, राजगढ़ द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 25,28 एवं 29 अगस्त 2023 को 38 आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है अब 09 अन्य निम्नलिखित आदतन अपराधियों के विरूद्ध 01 वर्ष की अवधि तक के लिए सदाचार बनाये रखने हेतु 1,00,000/-रूपये की सक्षम जमानत प्रस्तुत करने एवं इतनी राशि का बंधपत्र निष्पादित किये जाने हेतु आदेश जारी किये गये हैः-
1. अंतरसिंह पिता रघुवर सिंह राजपूत उम्र 37 साल निवासी ग्राम मूंडला बारोल
2. दिलिप पिता गुलाब सिंह सौंधिया उम्र 33 साल निवासी ग्राम माल्याखेहेड़ी
3. शिवा उर्फ शिवनारायण पिता बाबूलाल सांसी उम्र 42 साल निवासी ग्राम हुलखेड़ी
4. लक्ष्मीनारायण पिता मदनलाल कुशवाह उम्र 32 साल निवासी खुजनेर
5. चेतन पिता विष्णू प्रसाद कंजर उम्र 35 साल निवासी कंजर डेरा छापीहेडा
6. मिथुन पिता रामबक्स अहिरवार उम्र 25 साल निवासी मातामण्ड मो. ब्यावरा थाना ब्यावरा
7. सलमान अली पिता अजीज अली उम्र 30 साल निवासी सारंगपुर
8. राघेश्याम पिता चन्दरलाल जाटव उम्र 38 साल निवासी किशनगढ मोहल्ला जीरापुर
9. घनश्याम पिता देवीलाल गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम धानोदा
उपरोक्त आदतन अपराधियों के विरूद्ध थानों में दर्ज पूर्व के आपराधिक प्रकरणों के आधार पर यह कार्यवाही की गई है, जो आगामी विधानसभा चुनावों मे शांति एवं व्यवस्था बनाएं रखने के दृष्टिकोण से निरंतर जारी है।

