आंगन वाडी केंद्र पर मिलावटी खीर परोसने वाले स्व सहायता समूह का लाइसेंस निलंबित

आंगन वाडी केंद्र पर मिलावटी खीर परोसने वाले स्व सहायता समूह का लाइसेंस निलंबित

Spread the love

ब्यावरा/राजगढ़:–आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को परोसी गई खीर में इल्ली जैसी मिलावट के मामले में स्व सहायता समूह की लापरवाही मानी गई है।को लेकर स्व सहायता समूह का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है गौरतलब है कि मंगलवार को ब्यावरा के वार्ड क्रमांक 18 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर उक्त स्व सहायता समूह के माध्यम से बच्चों को खीर प्रदान की गई थी। ऐसे में बच्चों के स्वजन ने आरोप लगाए थे किजो खीर बच्चों को खिलाई गई उसमे इल्लियां या चूहें या अन्य किसी जीव जंतु के अपशिस्ट पदार्थ दिखे हैं। उसके सेवन से चार बच्चे भी बीमार हो गए थे, जिन्हें ब्यावरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था।

कलेक्टर के निर्देश पर जांच,,लाइसेंस निलंबित

घटना के बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने मामले की जांच की, साथ ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा भी इसको संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी थी। इसके तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खत्री द्वारा अपना जांच प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को भेजा था। उनके प्रतिवेदन के आधार पर पंजीयन प्राधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन शिवराज पावक द्वारा खीर सप्लाई करने वाले स्व सहायता समूह सहयोग और स्व सहायता समूह वार्ड 12 सराफा बाजार का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।

      गुणवत्तायुक्त नहीं पाई गई खीर

खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर पंजीयक प्राधिकारी शिवराज पावक द्वारा जो समूह को निलंबित करने संबंधित आदेश समूह की अध्यक्ष और सचिव के नाम जो जारी किया है। उसमें कहा है कि आपके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में वितरित कराई गई खीर उचित गुणवत्ता की नहीं होना पाई गई। ऐसे में खीर का सेवन करने के उपरांत आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे बीमार होना बताए गए है। खीर में मिलावट पाए जाने ओर प्रथम दृष्ट्या समूह की चूक मानी गई है। ऐसे में समूह को निलंबित कर दिया है। साथ ही खीर, चावल व दाल के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। –

शिवराज पावक, पंजीयन प्राधिकारी, खाद्य एवं ओषधि प्रशासन राजगढ़

राजगढ़ ब्यावरा