निजी एवं स्कूल कालेज की बसो के मालिक वाहन को दुरुस्त करवाकर चालू हालत में रखें-आरटीओ राजगढ

निजी एवं स्कूल कालेज की बसो के मालिक वाहन को दुरुस्त करवाकर चालू हालत में रखें-आरटीओ राजगढ

Spread the love

वाहन मालिक तत्काल बस का फिटनेस जिला परिवहन कार्यालय से कराएं

राजगढ/ब्यावरा:– जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेन्‍द्र वैश्‍य ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन – 2023 को संपन्न कराये जाने में बसों की अत्यधिक आवश्यकता होती है। अतः सभी बसों के वाहन मालिक एवं निजी स्कूल कॉलेजो के संचालकों / प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि यदि उनकी बस का फिटनेस एवं बीमा वैद्य नही है, तो तत्काल बस का फिटनेस जिला परिवहन कार्यालय से कराएं। साथ ही बस में कोई खराबी, टूट-फूट, तकनीकी त्रुटि आदि है, तो वह भी ठीक कराकर बस को दुरुस्त तथा चालू हालत में रखें। शीघ्र ही जिले की सभी बसों का सत्यापन कराया जाएगा, यदि सत्यापन के समय बस / मिनीबस / मैजिक / जीप आदि फिट अथवा चलने योग्य फिटनेस प्रमाण पत्र एवं बीमा के साथ नही पाई जाती है, तो मोटरयान अधिनियम के तहत् यान स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें, कि वाहन / बस पर चालक मय वैध लायसेंस के साथ बस पर उपलब्ध रहे।

विधानसभा निर्वाचन 2023 नवम्बर माह में संपन्न होना है, जिसके लिये बस / मिनीबस / मैजिक / जीप / ट्रेवलर आदि को अधिग्रहित किया जाएगा। वाहन अधिग्रहण के समय यदि कोई वाहन मालिक या संस्था प्राचार्य चुनाव के लिये बस उपलब्ध कराने में मना करता है, तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

राजगढ़ ब्यावरा