ग्रामीण यांत्रिकी विभाग आरईएस कार्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग आरईएस कार्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा

Spread the love

ब्यावरा/राजगढ:– ग्रामीण विकास के नाम पर ब्यावरा में संचालित आरईएस कार्यालय लावारिश हालत में संचालित हो रहा है कार्यालय में पदस्थ एसडीओ चेतन राजपूत की लापरवाही ओर भ्रष्ट कार्य प्रणाली के कारण पंचायत एवं ग्रामीण विभाग कलंकित हो रहा है। शासन के नियमानुसार कार्यालय में अधिकारी से लेकर बाबू और चपरासी की उपस्थिति अनिवार्यता रहती है। मगर उपसंभागीय कार्यालय में क्यों नही ,,,,,कारण समझ से परे है। बताया जाता है कि फर्जी तरीके से एक दैनिक भोगी कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति को कार्यालय की जिम्मेदारी एसडीओ द्वारा सोप रखी है जो शासकीय फाइलों के आदान प्रदान से लेकर भ्रष्टाचार तक का खेल करते है अगर एसडीओ राजपूत के कार्यकाल में स्वीकृति फाइलों की बारीकी से जांच करवा ली जाए तो राजपूत का असली चेहरा बेनकाब हो सकता है।

राजगढ़ ब्यावरा