केंद्रीय मंत्री ने फीता काट कर किया भाजपा कार्यालय का उद्घाटन व विशाल आम सभा को किया संबोधित
ब्यावरा/राजगढ:– जिले की सबसे चर्चित सीट मानी जाने वाली विधान सभा क्रमांक 161 ब्यावरा में भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार द्वारा केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी एवं सांसद रोडमल नागर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थिति में एसडीएम कार्यालय जाकर दो नामांकन फार्म जमा किए तत्पश्चात विशाल आम सभा को संबोधित किया।
इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा भाजपा कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया तत्पश्चात भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार कार्यालय से सेकडो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एकत्र होकर डोल नगाड़ों के साथ
विशाल जुलूस को लेकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे वहां रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दो फार्म जमा किए । जुलूस में प्रमुख रूप से पूर्व राज्यमंत्री बद्री लाल यादव जसवंत सिंह गुर्जर नारायण सिंह साल्रियाखेड़ी,रामनारायण दागी, अमित शर्मा मखलेश चौहान अरविंद शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।