ब्यावरा/राजगढ:– विधान सभा चुनाव में नाम वापसी के बाद अब चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है इसी सिलसिले में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी पुरषोत्तम दांगी ने सुठालिया नगर के वार्ड क्रमांक एक शंकर पूरा तीन खंदी संजय कालोनी ब्यावरा रोड बस स्टेंड मेन मार्केट गांधी चोक मधुसुदनगढ़ रोड शंकर रोड लोधी मोहल्ला गड़ी मोहल्ला परलापुरा सहित नगर में लोगो से घर घर दुकान दुकान संपर्क कर लोगो से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की वही उन्होंने कहा की सुठालिया नगर में विकास के लिए में प्रतिबद्ध हु यहा विकास की अनेकों संभावनाएं हे।
इस मौके पर उनका जगह जगह पुष्पहार से साफा बांधकर स्वागत किया वही घर घर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया ।इस दौरान विधायक रामचंद्र दांगी डा भारत वर्मा कृष्णपाल सिंह सिसोदिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लोधी शहर अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाह उमेश मिश्रा गफ्फार खान कुलदीप सक्सेना राहुल दांगी विष्णु गुजर सहित सुठालिया नगर के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि मोजूद थे ।