कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं है इसलिए तोड़फोड़ की बात करती है: नारायण सिंह पंवार

कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं है इसलिए तोड़फोड़ की बात करती है: नारायण सिंह पंवार

भाजपा प्रत्याशी ने नुक्कड़ सभा को किया संबोधित, बोले, अपवाह में न आएं, मैं आपके भरोसे मैदान में हूँ
ब्यावरा/राजगढ:– कांग्रेस के पास मुझे कमजोर करने के लिए कोई मुद्दे नहीं है और न ही उनके पास विकास का कोई मुद्दा है। इसलिए यह अफवाह फैलाती है कि ये शहर में तोड़फोड़ करेंगे। लेकिन यह सत्य नहीं है। अभी किसी भी रोड का चौड़ीकरण हमारे एजेंडे में नहीं है। कांग्रेस के बहकावे में न आएं। यह बात स्थानीय सुभाष चौक में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने कही। उन्होंने कहा कि ब्यावरा शहर बढ़ रहा है और यहां निश्चित रूप से विकास की अपार संभावनाएं है। यहां कृषि उपज मंडी का विस्तार करने, ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने, नए बायपास बनाने, पार्किंग जोन बनाने, औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने जैसे कार्य किये जायेंगे। नुक्कड़ सभा को सांसद रोडमल नागर, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता दिलवर यादव, जसवंत सिंह गुर्जर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, नारायण सिंह सालरियाखेड़ी, मानसिंह टोंका, रामनारायण दांगी, इंदरसिंह लववंशी, चंदन अग्रवाल, रमेश साहू, हेमलता शर्मा, मोहन दांगी सहित कई नेता उपस्थित थे।

आप लोगों के भरोसे मैदान में खड़ा हूँ

भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने कहा कि आप लोगों ने सर्वे में मेरा नाम दिया इसलिए पार्टी ने मुझे टिकिट दिया है। अब आपके भरोसे ही मैं मैदान में खड़ा हूँ।उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल का रिकार्ड उठा लें। इंदौर से लेकर भिंड तक। मंत्रियों की विधानसभा तक मेरे कार्यकाल में ब्यावरा से आगे विकास कार्य में कोई नहीं है। उन्होंने यहां मौजूद जनसमुदाय से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मुझमें कुछ करने की ललक व क्षमता है। आप मुझे चुनकर भेजोगे तो क्षेत्र के लिए कुछ करके दिखाऊंगा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा