भाजपा प्रत्याशी ने नुक्कड़ सभा को किया संबोधित, बोले, अपवाह में न आएं, मैं आपके भरोसे मैदान में हूँ
ब्यावरा/राजगढ:– कांग्रेस के पास मुझे कमजोर करने के लिए कोई मुद्दे नहीं है और न ही उनके पास विकास का कोई मुद्दा है। इसलिए यह अफवाह फैलाती है कि ये शहर में तोड़फोड़ करेंगे। लेकिन यह सत्य नहीं है। अभी किसी भी रोड का चौड़ीकरण हमारे एजेंडे में नहीं है। कांग्रेस के बहकावे में न आएं। यह बात स्थानीय सुभाष चौक में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने कही। उन्होंने कहा कि ब्यावरा शहर बढ़ रहा है और यहां निश्चित रूप से विकास की अपार संभावनाएं है। यहां कृषि उपज मंडी का विस्तार करने, ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने, नए बायपास बनाने, पार्किंग जोन बनाने, औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने जैसे कार्य किये जायेंगे। नुक्कड़ सभा को सांसद रोडमल नागर, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता दिलवर यादव, जसवंत सिंह गुर्जर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, नारायण सिंह सालरियाखेड़ी, मानसिंह टोंका, रामनारायण दांगी, इंदरसिंह लववंशी, चंदन अग्रवाल, रमेश साहू, हेमलता शर्मा, मोहन दांगी सहित कई नेता उपस्थित थे।