गांवों में सड़कों का जाल भाजपा सरकार की देन है – नारायण सिंह पंवार

गांवों में सड़कों का जाल भाजपा सरकार की देन है – नारायण सिंह पंवार

Spread the love

भाजपा प्रत्याशी ने किया गादिया के कई गांवों ने जनसम्पर्क, सरकार के विकास कार्य बताए

ब्यावरा/राजगढ:– भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह पवार में गादिया मंडल के कई गांव में जनसंपर्क किया और स्थानीय लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज हमें गांव-गांव में जो सड़कों का जाल दिखाई देता है, वह भाजपा सरकार की देन है और भाजपा सरकार ने लगातार प्रयास करके ऐसे ऐसे गांव में सड़कों को पहुंचा है। जहां आजादी के बाद से अभी तक सड़क नहीं पहुंची थी। उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में भी कई ऐसे गांव थे जहां बारिश के समय रास्ता बंद हो जाता था और सड़क नहीं होने के कारण लोग परेशान रहते थे। लेकिन भाजपा सरकार ने इस सपने को सरकार करके दिखाया है और आज प्रत्येक गांव में सड़क पहुंच चुकी है। इस अवसर पर उनके साथ जनसंपर्क करने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव, नारायण सिंह सालरियाखेड़ी, जसवंत सिंह गुर्जर, रामनारायण दांगी, इंदर सिंह लववंशी, हरिप्रसाद दांगी, मंडल अध्यक्ष मोहन कुशवाह, बाला प्रसाद दांगी, बजरंग सिंह उमठ, रामबाबू दांगी, मुरली यादव, जितेंद्र यादव, राधे दांगी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए।
गांव-गांव पहुंच रहे भाजपा प्रत्याशी-
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह पवार चुनावी जनसंपर्क के दौरान प्रत्येक गांव-गांव पहुंच रहे हैं और लोगों से व्यक्तिगत संपर्क कर रहे हैं साथ ही उनके साथ पहुंच रह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लोगों से सरकार की योजना बताकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान कर रहे हैं। रविवार को वे क्षेत्र के पगारा, पगारी, करणपुरा, मोई, खानपुरा, रणजीतपुरा, बेरसिया, गोलियापुरा, पिपलिया धाकड़, मुंडला बजरंग आदि गांव में जनसंपर्क किया।

राजगढ़ ब्यावरा