

राजगढ़ — कोरोना संक्रमण तेजी से फेल रहा है जिसको कंट्रोल करने के लिए शासन प्रशासन जुटा हुआ है मगर बेलगाम होता जा रहा कैराना बढ़ता जा रहा है सरकार एक कदम आगे बढ़ती है वह दुगनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है संक्रमण फैलने की रप्तार कम नही हो रही है जो चिंता का कारण बना हुआ है प्रदेश के हालात चिंता जनक है अस्पतालों में पलँग खाली नही है पलँग है तो दवा का अकाल है और जहाँ है दवा है वहाँ डॉक्टर नही है लोग परेशान है अकाल मौत के मुंह मे समा रहे है परिवार बिलख रहे आर्थिक तंगी भयावह रूप धारण करने लग रही है
इंदौर भोपाल व अन्य शहरों के अस्पतालों के हालातों आमजन में चिंता का कारण बने हुए है जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ओर एसपी प्रदीप शर्मा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मैदान उतरे हुए है अस्पताल के वेंटिलेटर को दुरस्त कर उपयोगी बनाना इस बात का प्रमाण है स्थानीय प्रशासन एसडीएम निधि सिंह और पुलिस प्रशासन नगर में लोक डाउन ओर कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए जी जान से लगे हुए है मगर चुडी बाजार धानमंडी कपड़ा बाजार सुठालिया रोड पर बेलगाम दुकानदारों पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है दुकानों के अंदर महिलाओं की भीड़ कोरोना सक्रमण बढ़ने का न्योता देती दिख रही है हालांकि स्थानीय प्रशासन ने कुछ दुकानदारों के चालान बनाये है मगर बेअसर साबित हुआ इधर चालान बनाये फिर जाते ही वही काम ,,,,,,,पुलिस प्रशासन को चाहिए कि या तो पुलिस बल बढ़ाये या डंडा चलाये तभी प्रमुख बाजारों में लगी भीड़ ओर कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता।
