ब्यावरा/राजगढ:– निर्वाचन अधिकारी ब्यावरा द्वारा जारी किए गए प्रेस में बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 क्षेत्र क्रमांक 161 ब्यावरा हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम का कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा 05/11/2023 को औचक निरीक्षण किया इस दौरान पटवारी अतुल सक्सेना कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने एवं, निर्वाचन दायित्वों के प्रति लापरवाही किए जाने पर पटवारी अतुल सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।