समय सीमा बैठक में दिए निर्देश
राजगढ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेशो का पालन सुनिष्चित किया जाए । जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति गंभीर रहे और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतें । शिकायतें अथवा जानकारियां मिलने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी । उन्होंने यह निर्देष आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा में दिए ।
समीक्षा के दौरान उन्होंने तहसीलदार श्री राजन शर्मा को निर्देषित किया कि जिला चिकित्सालय में चिकित्सक के परामर्ष अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्षन संबंधित मरीज को लगे, विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों को उनकी मांग के अनुसार दवाई एवं अन्य सामग्री पहुंचे, कंट्रोल रूम को ऑक्सीजन सहित एवं ऑक्सीजन रहित रिक्त बिस्तरों सूचना नियमित रूप से साझा की जाये ऑक्सीजन कक्ष में पटवारियों की तैनाती करने, मृत रोगियों की सूचना तत्काल नपा को देने, चिकित्सालय की पेयजल व्यवस्था सुदृढ रखने , चिकित्सालय का सुबह शाम राउण्ड लेने तथा आष्यकता अनुसार अन्य अधिकारियों की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाने के निर्देष दिए ।
इस अवसर पर उन्होंने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं जिले के समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कुम्भ से लौटने वाले श्रृध्दालुओं की जानकारी संकलित करने और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को उपलब्ध कराने तथा पंचायत भवाने में स्थापित कोरेन्टीन सेन्टरों में संबंधितों को आईसोलेशन में रखने एवं निगरानी की के लिए कोटवारों की तैनाती करने के निर्देष दिए । इसकें साथ ही उन्होंने जनपदों एवं नगरीय निकाय को होम आईसोलेशन किट उपलब्ध कराने के निर्देष भी संबंधित अधिकारियों को दिए ।