संस्थागत कोरान्टाईन की रोक हटाई- कलेक्टर समय सीमा बैठक में दिए निर्देश


राजगढ़
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्देशित किया है कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आर.टी.पी.सी.आर. की रिपोर्ट आने तक संबंधित व्यक्ति को होम कोरोन्टाइन किया जाए। उसे दवा की किट प्रदान की जाए। उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जाए। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के होम आइसोलेशन में रहने पर परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने सावधानियां बताई जाएं और इसका पालन कड़ाई से सुनिष्चित किया जाए। उन्होने यह निर्देष आयोजित समय सीमा बैठक में दिए।
इस अवसर पर उन्होने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने जिले में किल कोरोना अभियान-2 पुनः प्रारंभ करने, ग्रामीण अंचलो में संक्रमण के फैलाव को रोकने रणनीति बनाने तथा प्रभावी कियान्वयन करने, उपार्जन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन का उठाव कराने और शासन के निर्देषानुसार वितरण सुनिष्चित करने तथा सी.एम. हेल्पलाईन के आवेदनों का समय सीमा में आवेदक की संतुष्टिकरण के साथ करने, संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा