राजगढ/ब्यावरा:–राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी कैलेण्डर अनुसार व म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव म. आप्टे के मार्गदर्शन में वर्ष 2025 की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जिला न्यायालय, राजगढ़ एवं तहसील न्यायालय- ब्यावरा, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, खिलचीपुर एवं जीरापुर में किया गया।
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला न्यायालय राजगढ़ हेतु 06, तहसील मुख्यालय स्तर पर तहसील ब्यावरा में 07, नरसिंहगढ़ व सारंगपुर में 04-04 तथा तहसील खिलचीपुर व जीरापुर में 02-02 खंडपीठ बनाई गईं। इस प्रकार जिला एवं तहसील स्तर पर कुल 25 खंडपीठों का गठन किया गया। जिला एवं तहसील स्तर पर गठित खंडपीठों में कुल 1716 लंबित एवं 1626 प्रीलिटीगेशन प्रकरण सुलह-समझौते व राजीनामे की कार्यवाही से निराकरण हेतु रखे गये हैं।
जिला न्यायालय राजगढ़ में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ कार्यक्रम जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर के सभागार में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ राजीव म. आप्टे की अध्यक्षता तथा कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा के विशेष आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, व समस्त व्यवहार न्यायाधीश सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला विधिक सहायता भी मंचासीन रहे। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, अन्य अधिवक्ता, विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, नगर के समस्त बैंकों के अधिकारियों सहित न्यायालयीन समस्त स्टाफ एवं पैरालीगल वालेंटियर्स आदि भी उपस्थित रहे।
प्रदेश के समस्त जिलों के जिला एवं तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ म.प्र. उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा ऑनलाईन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य न्यायाधिपति के उदबोधन के माध्यम से किया गया। उद्बोधन उपरांत जिला न्यायालय राजगढ़ में आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तथा विशेष अतिथियों सहित समस्त मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया।
लोक अदालत में निराकृत विशेष प्रकरणों का ब्यौरा
कुटुम्ब न्यायाधीश श्री संजय पाण्डेय कुटुम्ब न्यायालय की खंडपीठ द्वारा पारिवारिक विवाद के 02 मामलों में पति-पत्नी में समझौता करवाया जाकर सुखी दाम्पत्य जीवन निर्वाह करने की समझाईश प्रदान की गई।
इसी प्रकार जिला न्यायालय श्री जितेन्द्र शर्मा की खंडपीठ द्वारा 02 विशेष मामलों में सुलह-समझौता के माध्यम से निराकरण कराया गया, जिसमें कि एक दीर्घ अवधि से लंबित चैक बाउंस के मामले में दोनों पक्षों में सहमति बनवाई, इसी प्रकार एक अन्य दीर्घ अवधि के घरेलू हिंसा के मामले का विवाद के दोनों पक्षकारों में आपसी सहमति बनवाकर दोनों के मध्य राजीनामा कराया गया।
तहसील न्यायालय- नरसिंहगढ़ हेतु गठित खंडपीठ श्री विमलेश मुड़ैया व्यवहार न्यायाधीश द्वारा धारा 498-ए भादवि का एक विशेष प्रकरण पीठासीन अधिकारी द्वारा पति व पत्नी के 11 वर्ष पुराने विवाद में सुलह-समझौता करवाकर मामले का स्थायी निराकरण किया गया।

