मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन को सौंपा

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन को सौंपा

राजगढ/ब्यावरा:– मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के निर्देश पर 1 मई अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष में प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को पत्रकारों के हित मे विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। इसी क्रम में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की राजगढ़ जिला इकाई ने आज एक मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में 11 बजे पत्रकार खिलचीपुर नका पर एकत्रित हुए जहाँ से रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां पत्रकार सुरक्षा क़ानून सहित 21 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर राजगढ़ को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन का वाचन जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेश जोशी, संजय राठौर संभागीय महासचिव, जिला महासचिव दिनेश विश्वकर्मा, पूर्व संभाग के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा कमल चौरसिया गजराज मीणा, मनीष गौतम विनोद शर्मा, भगवत शर्मा, नाज़नीन अल्ताफ, भागवत सोनी, रवि सेन, सुनील गोलै, विजयपाल सिंह परमार, महेश त्रिवेदी, अमित शर्मा, प्रदीप बंसल, माधव सिंह जाधव,सत्यम शर्मा, हेमराज सेन, मोहन सेन जितेंद्र सैनी, देवेंद्र राजपूत, अतीक खान,अमीन खान, शाहिद पठान, इश्तियाक नबी खान, प्रदीप बंसल, करीम खान, लखन गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहै।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा