कन्यादान-महादान,,गरीबो के लिए वरदान साबित हो रही,कन्या विवाह योजना – राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार

कन्यादान-महादान,,गरीबो के लिए वरदान साबित हो रही,कन्या विवाह योजना – राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार

ब्यावरा/राजगढ़ :–प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग नारायण सिंह पंवार ने कहा है कि राज्य सरकार गरीब वर्ग के लिए अनेक योजनाएँ संचालित कर रही है।जिससे गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के साथ उन्हें आत्म-निर्भर बनाया जा रहा है। शासन की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना उन गरीब परिवारों के लिए वरदान बनी है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों का धूमधाम से विवाह करने में असमर्थ है। ऐसे परिवारों की चिन्ता राज्य सरकार कर रही है।

भैंसासुर महाराज धाम ग्राम पीपलहेला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में राज्य मंत्री श्री पंवार ने सम्मिलति होकर 53 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विवाह के पवित्र बंधन में बंध रहे दम्पत्ति सुखी, प्रसन्न और आनंदमयी जीवन व्यतीत करें तथा दोनों कुलों और परिवारों का सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाएँ यही कामना है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेटियों को प्रगति के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएँ संचालित हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना, पढ़ाई के लिए हरसंभव सहायता के साथ हरकदम पर बेटियों को प्रोत्साहन और सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। मध्यप्रदेश के महिला सशक्तिकरण के मॉडल का कई राज्य अनुसरण कर रहे हैं। राज्य सरकार औद्योगिक विकास और महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण और कृषकों की आय बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की हैं। राज्य सरकार भी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर रही है। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व हमारी भारतीय सेना सशक्त हुई है, आज हमारी बेटियां देश का नेतृत्व कर रही है, देश के दुश्मनों से कैसे निपटा जाता है आज हमारी बेटियां बता रही हैं। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने भी नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। उक्त कार्यक्रम में भोपाल दक्षिण पश्चिम विधायक भगवान दास सबनानी, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधीया सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा