ब्यावरा/राजगढ:– प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार ने आज विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर द्वारका पैलेस में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया श्री पंवार ने कहा कि विकास कार्यों में पहले भी कोई कमी नहीं आने दी और अब भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, शहर की पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए कहा कि हमने नवीन पेयजल व्यवस्था का प्रपोजल तैयार किया है जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है शीघ्र ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भूमि पूजन करने आयेंगे।
उक्त योजना की जानकारी देते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य शहर के प्रत्येक घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है, बीते कई सालों से शहर की जनता पेयजल संकट से जूझ रही है, नवीन पेयजल परियोजना अमृत 2.0 एक महत्वपूर्ण कदम है,जो कि शहर में आने वाले 50 सालों के हिसाब से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। मोहनपुरा डेम से ब्यावरा शहर तक पानी लाने की योजना का टेंडर जारी हो गया है। गुजरात की कंपनी को टेंडर मिला है। तीसरी बार टेंडर की प्रक्रिया हुई थी, जिसमें 7 लोगों ने टेंडर डाला था। जल्द ही पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा, विधानसभा अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में सुठालिया परियोजना का कार्य जारी है सुठालिया शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की पूर्ति की जाएगी।मोहनपुरा डेम से ब्यावरा तक पानी पहुंचाने की योजना का काम शुरू हो गया है। डेम से रोजाना 1.20 करोड़ लीटर पानी मिलेगा। ब्यावरा के लिए डेम में सालाना 43.26 अरब लीटर पानी संरक्षित रहेगा। सप्लाई शुरू होते ही ब्यावरा शहर में हमेशा के लिए जल संकट खत्म हो जाएगा। ब्यावरा शहर में 80 प्रतिशत कुशलपुरा और 20 प्रतिशत पानी जलालपुरा से सप्लाई होता है। गर्मी शुरू होते ही दोनों बांधों में पानी कम होने से जल संकट की स्थिति बनती है। मोहनपुरा डेम से पानी मिलने से शहर में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी।
शहर के सौंद्रीकरण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वही कांग्रेस नेताओ पर आरोप लगाए कि 5 सालों 1 इंच का भी विकास नहीं किया।
जनता ने मुझे चुना मेरे विकास के रथ को दौड़ाया उसी का परिणाम आज सड़को पर पेबर्स लगाने का कार्य चल रहा है शहर गंदगी और धूल मिट्टी से मुक्त है
राज्यमंत्री श्री पंवार ने कहा प्रेस समाज का दर्पण है
मीडिया जब भी कोई कमिया उजागर करता है, उन समस्याओं को हल करने का प्रयास करते है।
पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला महामंत्री पंडित अमित शर्मा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू यादव, महामंत्री सुमित सोलंकी दीपक सामरे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे,,

