देवशयनी एकादशी: खाटू धाम मंदिर पर भक्तो की भीड़,,

देवशयनी एकादशी: खाटू धाम मंदिर पर भक्तो की भीड़,,

सड़को पर भारी भीड़ असुरक्षित जनता,ना काफी दिखे पुलिस इंतजाम,,,,

ब्यावरा/राजगढ:– कलियुग के अवतारी बाबा खाटू श्याम का मंदिर धाम दिन प्रतिदिन भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बनता जा रहा है आज देवशयनी एकादशी के उपलक्ष में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रबंधन ने बाबा का आकर्षक श्रृंगार पीतांबरी फूलों से किया मंदिर धाम पर आज सुबह की आरती के समय से श्याम प्रेमी भक्तों का आना शुरू हो गया जो रात्रि तक चलता रहा शाम तक लगभग 25 हजार भक्तों ने बाबा श्री खाटू श्याम जी के पावन दर्शन किए।
कहा जाता है कि देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु क्षीरसागर में शेषनाग की शय्या पर योगनिद्रा में चले जाते हैं। यह अवधि कार्तिक शुक्ल एकादशी तक चलती है। इस चार महीने की अवधि को चातुर्मास कहा जाता है मान्यता है कि इस दिन कमल से भगवान विष्णु की पूजा, उपवास और रात्रि जागरण करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, इस दिन के पुण्य का हिसाब ब्रह्मा जी भी नहीं लगा सकते।
मंदिर परिसर में कतारबद्ध होकर भक्तों ने दर्शन किए अधिक भीड़ होने के कारण हाइवे के यातायात को डायवर्ट किया गया मंदिर प्रबंध ने भीड़ को संभालने के लिए विशेष प्रबंध किए।
मगर आम जनता को नजर में पुलिस के आभाव में यातायात की व्यवस्था बिगड़ती नजर आई,,,,?

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा