गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही,,शिक्षक और बीएलओ निलम्बित
राजगढ़/ब्यावरा:– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 162 के मतदान केन्द्र क्रमांक 114 धनवासकला में बीएलओ सहायक के रूप में श्री कमलेश बैरागी माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक विद्यालय धनवासकला को नियुक्त किया गया था। श्री बैरागी बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर चले गये, जो कि गहन पुनरीक्षण के कार्य में लापरवाही, उदासीनता एवं आदेश की अवहेलना करने के कारण अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित किया है।
माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक विद्यालय धनवासकला श्री कमलेश बैरागी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में श्री राठौर का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजगढ़ नियत किया जाता है। निलम्बन काल में श्री वैरागी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।इसी तरह भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान बीएलओ के द्वारा अभी तक कुल 4 फार्म ऑनलाईन रिसीव किए गए हैं। उक्त स्थिति को ऑनलाईन देखी जाकर हल्का पटवारी को मौके पर भेजा गया, तो बीएलओ द्वारा हल्का पटवारी को भ्रामक जानकारी दी गई। श्री मांगीलाल राठौर प्राथमिक शिक्षक कन्या प्राथमिक विद्यालय खुजनेर के द्वारा गहन पुनरीक्षण के कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाना प्रस्तावित किया है।
श्री राठौर प्राथमिक शिक्षक कन्या प्राथमिक विद्यालय खुजनेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री राठौर का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी नियत किया गया है। निलम्बन काल में श्री राठौर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।

