बिना अनुमति स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध सड़को पर वार्डवासी और जनप्रतिनिधि

बिना अनुमति स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध सड़को पर वार्डवासी और जनप्रतिनिधि

स्मार्ट मीटर लगाने की पहल अधिकारी कर्मचारीयो के घरों से की जाए- विद्युत उपभोक्ता

ब्यावरा/राजगढ़:– स्मार्ट मीटर को लेकर जिले में आक्रोश चल रहा है इसी मामले को लेकर आज शहर के वार्ड नंबर 10 में बिना अनुमति के स्मार्ट मीटर ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा लगा दिए गए, जिसके विरोध में करीब दो घंटे हंगामा चलता रहा मामले को बढ़ता देख पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था संभाली गई, बताया जाता है कि विद्युत विभाग एवं उसके द्वारा नियुक्त किए गए ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा सही मीटर को बिना अनुमति के बदला जा रहा , कोई बिल बकाया नहीं, स्मार्ट मीटर लगाए जाने के संबंध में सरकारी आदेश दिखाने को बोला गया तो उक्त कर्मचारियों ने कोई आदेश नहीं बताया और न रहवासियों के परिजनों से कोई अनुमति नहीं ली गई, कतिपय उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने की पहल अधिकारी कर्मचारीयो के घरों से की जाए। वही वार्डवासियों के समर्थन और विद्युत मंडल की मनमानी के विरोध कांग्रेस नेता सहित भाजपा पार्षद वार्डवासियों के समर्थन में सड़को पर खड़े नजर आए कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उपभोक्ता की बिना अनुमति चालू मीटर को बदला गया तो धरना प्रदर्शन जेसे आंदोलन करने के बाध्य होना पड़ेगा, तत्पश्चात सिटी थाना प्रभारी को लिखित आवदेन सोपा गया जिसमें उक्त ठेकेदार पर FIR कर उचित कार्यवाही की मांग की गई।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा